Raipur Crime News : रायपुर के उरला इलाके में पंथी नाच के विवाद में सोमवार की सुबह नाबालिगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। रात ढाई बजे विवाद और सुबह 5.30 बजे रोककर चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी मृतक के दोस्तों को धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर दो नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक का नाम निखिल खरे बताया जा रहा है।
विवाद की रंजिश भुनाने वारदात
उरला निरीक्षक रोहित माहेलकर ने बताया कि, आरोपियों ने पंथी नाच में हुए विवाद की रंजिश भुनाने के लिए सोमवार की सुबह वारदात को अंजाम दिया है। बेमेतरा निवासी नीतिल खरे, उरला निवासी अपने चाचा टीजे खरे के घर आया हुआ था।
रविवार की रात को अपने दोस्तों के साथ उरला के सतनाम चौक पर आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचा था। रविवार-सोमवार रात ढ़ाई बजे नीतिल डांस कर रहा था, इस दौरान उसका दो नाबालिगों से विवाद हो गया। समारोह में मौजूद लोगों ने विवाद छुड़वा दिया।
सुबह 5.30 निखिल खरे अपने चाचा के घर जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने रोका और चाकू से पांच वार किए। चाकू लगने के कारण निखिल जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंचे निखिल के चाचा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर ही तोड़ा दम
हमला इतना गंभीर था कि, निखिल खरे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दो संदेही हिरासत में
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि, आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा जल्द करेंगे।
Read More : रायपुर के माना इलाके में मिली सिर कटी लाश, ब्लू वाटर खदान में ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

