Raipur Science College Chowpatty Controversy: राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह साइंस कॉलेज चौपाटी (NIT) को हटाने की निगम कार्रवाई ने माहौल गर्मा दिया। व्यवसायियों और कांग्रेस नेताओं ने देर रात से ही मोर्चा संभाल रखा था, जिसके बाद आज तड़के पुलिस और नगर निगम की टीम जेसीबी व भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। निर्धारित समयसीमा सुबह 5 बजे तक का अल्टीमेटम समाप्त होते ही चौपाटी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
व्यवसायियों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
शुक्रवार देर रात चौपाटी के व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर भारी बेचैनी रही। इस पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित कई कांग्रेसी व्यवसायियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। निगम को चुनौती देते हुए कांग्रेस नेताओं ने पूरी रात मौके पर डटे रहे और कार्रवाई रोकने की मांग करते रहे।
निगम कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा
सुबह कार्रवाई शुरू होते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेस नेताओं ने विरोध में जेसीबी मशीनों के सामने लेटकर काम रुकवाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहसबाजी और झूमाझटकी हुई।
हत्याांच, पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोप में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी तथा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद निगम की टीम ने चौपाटी हटाने का कार्य जारी रखा। मौके पर निगम की दर्जनभर से अधिक गाड़ियां, सभी जोनों के अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रेलवे की जमीन पर विवाद के कारण बढ़ा तनाव
साइंस कॉलेज चौपाटी को हटाने की वजह जमीन विवाद भी माना जा रहा है। जिस स्थान पर व्यापारियों को शिफ्ट किया जाना था, वह जमीन रेलवे की है। रेलवे ने उस जगह पर पार्किंग बनाने की योजना शुरू की है और वहां काम कर रहे मोटर मैकेनिकों को पूर्व में नोटिस जारी कर दिया था।
रेलवे द्वारा मालिकाना हक जताने के बाद चौपाटी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया अटक गई थी, जिससे अब विवाद और बढ़ गया है। निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
निगम की कार्रवाई जारी, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
खबर लिखे जाने तक चौपाटी हटाने का काम जारी है और पुलिस बल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में यातायात प्रबंधन और स्थान का नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है।
Read More : CG Naxal Surrender: हिडमा के खास कमांडर एर्रा ने डाले हथियार, हैदराबाद में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर
