Raipur News: शोएब ढेबर पर रायपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन का बड़ा एक्शन, इतने दिनों के लिए लगाया बैन, जानिए क्यों की गई ये कार्रवाई

Raipur News: शोएब ढेबर पर रायपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन का बड़ा एक्शन, इतने दिनों के लिए लगाया बैन, जानिए क्यों की गई ये कार्रवाई

रायपुर: Raipur News: केन्द्रीय जेल रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को मुलाकात कक्ष से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है। शोएब ढेबर द्वारा जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। यहीं वजह है कि उस पर इस तरह के प्रतिबंध लगाया गया है।

Read More : CG Latest News: केंद्रीय जेल रायपुर में शोएब ढेबर को 3 माह के लिए मुलाकात कक्ष से किया गया प्रतिबंधित, जानें क्यों लिया ये फैसला

जेल अधीक्षक रायपुर की ओर से जारी आदेश अनुसार शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया, जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ। इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि शोएब ढेबर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना सत्य है। जेल नियमावली के नियम 690 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक द्वारा आदेश जारी करते हुए शोएब ढेबर को तीन माह तक किसी भी बंदी से किसी भी प्रकार की मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More: Earthquake in MP: एमपी में भूकंप से हिली धरती, लोगों में डर का माहौल, जानें कितनी रही तीव्रता

जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल परिसर की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे कृत्यों को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएंगे।


Related Articles