रायगढ़ : जिले की जूट मिल पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नी है और भारतीय नागरिकता के बिना अवैध रूप से रह रहे थे। आरोपियों ने फर्जी मतदाता परिचय पत्र भी बनवाया था। पुलिस द्वारा जिले में चलाया जा रहे सघन अभियान के तहत दोनों नागरिक पकड़े गए।
सघन जांच अभियान चला रही पुलिस
दरअसल, रायगढ़ पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार जिले में बाहरी व्यक्तियों की जांच पड़ताल के लिए सघन जांच अभियान चला रही है। इसी दौरान जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के घर पर दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पुलिस ने जब 29 वर्षीय इफ्तिखार शेख और उसकी पत्नी अर्मिश शेख के दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि दोनों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी वीजा तो था, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म-6 में गलत जानकारी देकर मतदाता पत्र बनवाया था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ जूटमिल थाना में धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है और जिले के अन्य इलाकों में भी ऐसे अवैध नागरिकों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में इफ्तार शेख और अर्मिश शेख ने मूल निवास लांडी, कराची, पाकिस्तान का बताया है जो पिछले कुछ समय से कोड़ातराई में रहकर मजदूरी कर रहे थे।