रायगढ़. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई, इसके बाद 9.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती जारी है। वहीं रायगढ़ नगर निगम में भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ओपी चौधरी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिया है. जीववर्धन ने कहा, रायगढ़ के विकास के लिए योजना बनाकर काम करेंगे
