Vote Adhikar Yatra in Bihar: नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में जन-जागरुकता के लिए राहुल गांधी सासाराम से यह यात्रा शुरू करेंगे। आज वे औरंगाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। 16 दिनों की इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा।
‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा। राहुल की वोट अधिकार यात्रा का इंडिया ब्लॉक ने समर्थन किया है। इस यात्रा के दौरान राहुल के साथ तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे।
50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे राहुल
राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की 50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे। माना जा रहा है कि इस यात्रा का असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है।
तीन चरणों में होगी यात्रा
राहुल गांधी की यह यात्रा तीन चरणों में होगी। पहले चरण में सासाराम से औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई होते हुए लखीसराय और मुंगेर तक यह यात्रा पहुंचेगी।दूसरे चरण में यह यात्रा भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा से गुजरेगी।तीसरे चरण में यह यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा होते हुए पटना में एक बड़ी रैली के साथ खत्म होगी।