Rahul Gandhi Press Conference : बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान से एक दिन पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ़ प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं। इसे कांग्रेस ने ‘H फाइल्स’ नाम दिया है। राहुल गांधी ने पीसी करते हुए चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कल 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाइड्रोजन बम लोडिंग।
राहुल का आरोप ‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, अबकी बार बिहार की बारी’
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा, राहुल यहीं रूके उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में करीब 25 लाख वोट की चोरी हुई उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के कई वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं।
राहुल की पीसी पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
राहुल गांधी के एच-फाइल्स पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि हाउस नंबर जीरो क्यों अलॉट किया जाता है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जिन इलाकों में पंचायत या निकाय की ओर से हाउस नंबर अलॉट नहीं किए गए हैं, उन इलाकों में बीएलओ यह नंबर दे देते हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में धांधली के आरोप भी खारिज कर दिए और कहा कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील पेंडिंग नहीं है। 90 विधानसभा सीटों को लेकर 22 चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं।
राहुल गांधी का प्रेजेंटेशन और ब्राजील की मॉडल का जिक्र
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन (Presentation) दिखाया। इसमें उन्होंने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा के 10 मतदान केंद्रों (Booths) पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने उस मॉडल की तस्वीर भी पत्रकारों को दिखाई और कहा कि यह नाम बदल-बदल कर वोट डालती रही कभी स्वीटी, कभी सीमा और कभी सरस्वती के नाम से।
Read More : छत्तीसगढ़ की 69 लाख बहनों को मिला तोहफा! उपराष्ट्रपति ने जारी की महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त
सीएम नायब सैनी ने खुद ‘व्यवस्था’ की बात कही थी”
राहुल गांधी ने सबसे पहले एक वीडियो क्लिप दिखाई जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से दो दिन पहले सीएम सैनी ने एक बयान में “व्यवस्था” शब्द का जिक्र किया था। राहुल ने सवाल उठाया “आखिर यह व्यवस्था क्या थी?” और आरोप लगाया कि उसी व्यवस्था के तहत हरियाणा में कांग्रेस की हार सुनिश्चित की गई।
“हाउस नंबर 0 ये गलती नहीं, साज़िश है”
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का कहना है कि हाउस नंबर 0 (House Number 0) उन लोगों का होता है जिनका कोई घर नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने जांच की। कई ऐसे घर मिले जिनका नंबर 0 है, लेकिन वहां कोई नहीं रहता। कुछ घरों में 66 से लेकर 100 से ज्यादा वोटर दिखाए गए, जबकि वास्तविकता में वह घर खाली था। यह कोई गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई हेराफेरी है।”
