दुर्गः सोशल मीडिया पर इन दिनों पूरे देश में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रुदा गांव की पानी की टंकी खूब वायरल हो रही है। लोग इस पानी टंकी की तस्वीर शेयर करके तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि सिस्टम भ्रष्टाचारी है और भ्रष्टाचार की टंकी है। दरअसल दुर्ग जिले के अंतिम छोर पर एक छोटा सा गांव रुदा गांव है, इस गांव की आबादी लगभग 800 है। ग्रामीणों के घरों में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचे इसके लिए पीएचई विभाग द्वारा लगभग 65 लाख का एक पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इस 65 लाख में शिवनाथ नदी के फिल्टर हाउस से पानी टंकी तक पाइपलाइन बिछाना और पानी की टंकी से जोड़ना शामिल है। पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है, लेकिन इस पानी टंकी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है लोग कह रहे हैं कि टंकी का स्ट्रक्चर पूरी तरह से खड़ा कर दिया गया है और पानी भरने के लिए टंकी ही नहीं लगाई गई है।
ग्राम पंचायत रुदा सरपंच का कहना है कि टंकी का स्ट्रक्चर बनाकर चला गया है। टंकी अधूरी है। टंकी बनने से पानी की किल्लत नहीं होती। अभी ग्रामीण को ट्यूबवेल से पानी भरना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी इस टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस पानी की टंकी के ऊपर एल्युमिनियम की टंकी लगाने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जल्द पानी की टंकी का निर्माण हो जाए तो ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी। वहीं कई लोग इस टंकी में चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं।
Read More : लोन रिकवरी के नाम पर पत्नी को उठा ले गए बैंक वाले, बोले- पहले पैसे लाओ फिर पत्नी ले जाना
पीएचई विभाग ने वायरल खबरों का किया खंडन, जारी किया प्रेसनोट
इधर इस पानी टंकी की तस्वीर वायरल होने के बाद एक अखबार में छपी खबर का खंडन करते हुए पीएचई विभाग ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें पीएचई विभाग ने कहा है कि अभी पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। अभी निर्माण जारी है। दिसंबर 2025 तक इस पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। पीएचई विभाग ने जारी प्रेस नोट में लिखा है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग अंतर्गत ग्राम रूदा विकासखंड दुर्ग में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम योजना का कार्य स्वीकृत है। दिनांक 12.12.2022 को कार्यादेश जारी किया गया। अनुबंध में दो ग्राम रूदा और मासाभाट शामिल है। अनुबंध की कुल राशि 123.74 लाख है, जिसमें ग्राम रूदा हेतु अनुबंधित राशि 65.389 लाख है. वर्तमान में उपरोक्त अनुबंध में कार्य हेतु कोई भुगतान नही किया गया है. ठेकेदार को पूर्ण भुगतान तभी किया जायेगा, जब योजना से शत-प्रतिशत घरों में पेयजल सप्लाई होगी. कार्य हेतु एजेन्सी को 9 माह का समय दिया गया था। विभाग ने प्रेस नोट में लिखा है कि ग्राम में 35 कि.ली. क्षमता, 12 मी. स्टेजिंग की जिंक एल्यूमिनियम एलॉय टैंक का निर्माण किया जाना है. टंकी निर्माण कार्य की लागत रु. 10.98 लाख है तथा ग्राम में योजना का कार्य प्रगतिरत है. योजना अंतर्गत टंकी के अलावा घरेलू नल कनेक्शन, पाईप लाईन का कार्य किया गया है. ग्राम रूदा, निकुम समूह जलप्रदाय योजना में शामिल है तथा आज दिनांक तक योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित नही की गई है.
पाइपलाइन का काम जारी
बताया जा रहा है कि जिले में इसी तरह के कुल 11 पानी टंकी के स्ट्रक्चर बनाए गए है,जिनमें से 7 में पानीं के टैंक बिठाये जा चुके है, रुदा पानी टंकी में अभी तक नदी से जल पहुंचाने के कार्य पूर्ण नहीं हुए है, क्योंकि टंकी लगने के बाद उसमें पानी भरकर टेस्टिंग किया जाना है। इस वजह से ठेकेदार के द्वारा टैंक नहीं लगाया गया है। जैसे ही नदी से टंकी तक पानी पहुंचने का कार्य पूर्ण होगा वैसे ही टंकी भी लगा दी जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों को घर पर पानी मिल पाएगा।