Raipur News: पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, पूछताछ के दौरान बनाया ऐसा बहाना, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

Raipur News: पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, पूछताछ के दौरान बनाया ऐसा बहाना, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

रायपुरः हेरोइन चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर अमृतपाल सिंह राजधानी रायपुर के आमानाका थाने से फरार हो गया। आरोपी पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बीतें दिनों को ही गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पंजाब के रहने वाले दो व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह को पुलिस ने 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी टाटीबंध के पास एक ढाबा के पास ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने के लॉकअप में रखा था। बुधवार को पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान वह पुलिस को पेट खराब होने का बहाना बनाकर फरार हो गया। थाने में कामवाली बाई साफ सफाई कर रही थी। उसने आरोपी को भागते हुए देखा तो फौरन पुलिस वालों को सूचना दी। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


Related Articles