PBKS vs RCB Qualifier-1 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर है। 2014 के बाद पहली बार टीम प्लेऑफ में प्रवेश करने में सफल रही है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस सीजन में कई बड़े उलटफेर करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आज दोनों टीमें मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (न्यू पीसीए स्टेडियम) में क्वालीफायर-1 मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
क्वालीफायर से पहले मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्टेडियम में इस सीजन में कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें औसत स्कोर 170 के करीब रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन बार जीत हासिल की है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अहम साबित हो सकता है। कुल आठ पारियों में टीमों ने सिर्फ तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जिससे साफ पता चलता है कि यह मैदान बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है। गेंदबाजों के पास भी बढ़त हासिल करने का मौका रहता है। ऐसे में आज के क्वालीफायर मैच में भी मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनी रहेगी।
पंजाब किंग्स का नया घरेलू मैदान
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम, जिसका आधिकारिक नाम महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। यह 2024 में पहली बार पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बनेगा। यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अंतर्गत आता है। इसे न्यू PCA स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। मुल्लांपुर में स्थित इस मैदान को आमतौर पर इसके स्थान के नाम के आधार पर मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। यह नया और आधुनिक स्टेडियम पंजाब किंग्स की एक खास पहचान बन गया है।
मुल्लांपुर स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
2024 से अब तक मुल्लांपुर स्टेडियम में कुल 9 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें 5 बार वह टीम जीत हासिल कर चुकी है, जिसने पहले बल्लेबाजी की। वहीं 4 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। टॉस के परिणाम ने भी मैच के नतीजे पर असर डाला है, जहां टॉस जीतने वाली टीम ने 5 बार और टॉस हारने वाली टीम ने 4 बार मैच जीते हैं।
इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 219/6 है, जो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर 95 रहा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के खिलाफ बनाया। मुल्लांपुर में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 103 रन प्रियांश आर्य ने चेन्नई के खिलाफ बनाया है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस स्टेडियम का औसत स्कोर 169 है।
रोमांचक हेड टू हेड मुकाबला
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 35 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इस मैच में पंजाब ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर 17 बार विजेता रही है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा है। बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 241 रन बनाया है। वहीं पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर के तौर पर 232 रन का रिकॉर्ड बनाया है।