Oscar Academy: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड्स देने वाली संस्था ऑस्कर अकादमी ने भारत के कई कलाकारों को अपनी सदस्यता के लिए आमंत्रित किया है। इस साल अकादमी की तरफ से कुल 534 नए लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें कमल हासन, आयुष्मान खुराना और फिल्ममेकर पायल कपाड़िया जैसे भारतीय नाम भी शामिल है।
कमल हासन को उनके चार दशकों से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर और शानदार योगदान के लिए पहचाना जाता है। वे तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक है। तो वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना ने अपने अलग-अलग और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में खास जगह बनाई है।
फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने साल 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” के लिए ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीता। पायल यह पुरस्कार जीतने वाली वह पहली भारतीय फिल्म निर्माता है। इतन ही नहीं बल्कि उन्हें कान्स 2025 में जूरी सदस्य के रूप में भी आमंत्रित किया गया।
इनके अलावा भारत से कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, सिनेमैटोग्राफर रणवीर दास, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मैक्सिमा बसु, और फिल्ममेकर स्मृति मुंदड़ा को भी इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रण मिला है।
कैसे बनते है सदस्य?
अकादमी की सदस्यता पाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया जाता। यह आमंत्रण केवल मौजूदा सदस्यों की सिफारिश और व्यक्ति के सिनेमा में योगदान के आधार पर भेजा जाता है। इस बार खास तौर पर महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों को ध्यान में रखा गया है।
अगर सभी लोग यह आमंत्रण स्वीकार कर लेते है, तो 2025 तक अकादमी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 11,120 हो जाएगी, जिनमें से 10,143 सदस्य वोटिंग में हिस्सा ले सकेंगे।
अगला ऑस्कर कब होगा?
अगला ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 15 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी मशहूर होस्ट कॉनन ओब्रायन करेंगे। वोटिंग जनवरी 2026 में होगी और नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।
यह साफ है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रभाव अब दुनिया भर में फैल रहा है। भारत के कलाकार और फिल्मकार न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रहे है।