छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, सरायपाली के लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने लाज संचालक को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, सरायपाली के लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने लाज संचालक को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरायपाली के लॉज में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर लाज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी संचालक संतोष दास फरार होने में कामयाब रहा। दोनों आरोपियों के उपर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मुखबिर के जरिये लॉज में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के दबिश दी। जहां होटल पहुंचते ही पुलिस ने देखा कि, युवती के साथ गलत काम किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने लाज संचालक अंकित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी संचालक संतोष दास फरार होने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि, लंबे समय से लॉज मे देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था।

पिछले साल पुलिस ने रायपुर में सेक्स रैकेट का किया था भंडाफोड़

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में पुलिस ने देहव्यापार के मामले में मरीन ड्राइव स्थित होटल शीतल में छापा मारकर 11 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई महिलाओं में कोलकता, हरियाणा, उड़िसा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। सभी युवतियों को मोटी रकम का लालच में रायपुर बुलाया गया था।


Related Articles