इंदौर, मध्यप्रदेश। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में प्रॉपर्टी डीलर जेम्स को गिरफ्तार किया गया है। प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स पर हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य छुपाने के आरोप है। जांच के आधार पर पाए गए कुछ एविडेंस के आधार पर शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
Read More : छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, NFSU कैंपस-फोरेंसिक लैब का किया शिलान्यास, सभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जेम्स ने सोनम द्वारा दिए गए बैग से रुपए और पिस्टल निकालकर बैग जला दिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद शिलॉन्ग पुलिस उसकी रिमांड लेगी।
एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि, “जांच के सिलसिले में शिलांग और मेघालय की पुलिस टीमें पिछले पांच दिनों से इंदौर में हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच उनकी मदद कर रही है। जांच के दौरान कुछ सबूतों के आधार पर एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है। आज उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी। आगे की जांच जारी है।”
दरअसल, मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप राजा की पत्नी सोनम और उसके साथी राज कुशवाहा पर है। इस मामले में शिलॉन्ग पुलिस द्वारा गठित एसआईटी जांच कर रही है।
राजा और सोनम ने 11 मई, 2025 को शादी की थी। वे 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) में एक ट्रेक के दौरान लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को मिला था और सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था।