हमीरपुर। चालकों द्वारा विभिन्न मार्गों पर लापरवाही से रोडवेज बसों का संचालन करते हुए मानक से अधिक डीजल खर्च के मामले में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने ऐसे 23 रोडवेज संविदा चालकों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने तथा कार्यशाला प्रभारी की आख्या में चालक के दोषी होने की पुष्टि के बाद इन सभी 23 चालकों के मानदेय से डीजल के दाम की कटौती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी साहू ने बताया कि हमीरपुर डिपो के चालकों द्वारा विभिन्न मार्गों पर लापरवाही पूर्वक बसों का संचालन करते हुए मानक से अधिक डीजल का अपव्यय किया गया है। जिसके संबंध में चालकों का स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण भी संतोषजनक नहीं पाया गया।
जिस पर कार्यशाला प्रभारी की आख्या भी मांगी गई। जिसमें चालकों द्वारा विगत के दिवसों के सापेक्ष मानक से अधिक डीजल खपत के सापेक्ष अपव्यय किया गया एवं कार्यशाला प्रभारी की आख्या में चालक के दोषी होने की पुष्टि की गई है। जिसके बाद इन 23 संविदा चालकों को दोषी मानते हुए चालकों के देयकों से कटौती के आदेश दिए गए हैं।
चालकों के नाम व काटी जाने वाली धनराशि
संविदा चालक सअईजुद्दीन से 1320 रुपये की कटौती, जानकीशरण से 440 रुपये, छोटेलाल से 880 रुपये, सत्येंद्र तिवारी से 440 रुपये, नरेंद्र सिंह से 880 रुपये, राजेंद्र प्रसाद से 880 रुपये, श्यामबाबू से 880 रुपये, सिपाहीराम से 616 रुपये, छत्रपाल तिवारी से 440 रुपये, चंद्रवीर से 880 रुपये, गोरेलाल से 880 रुपये, राजेश तोमर से 1320 रुपये, चंद्रवीर से 440, देशराज से 400, महेंद्र दुबे से 440, राजेंद्र प्रसाद से 440, रवि सिंह से 880, देशराज से 440, अनिल द्वितीय से 1320, ब्रह्मप्रकाश से 880, राजेश तोमर से 1760, रामप्रकाश से 880 व सहदेव से 440 रुपये की कटौती की जाएगी।
456 लीटर डीजल का किया गया अपव्यय
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि इन 23 चालकों के द्वारा लापरवाही से रोडवेज बस का संचालन करते हुए कुल 456 लीटर डीजल का अपव्यय किया गया है। जिसकी भरपाई के लिए इनके मानदेय व अन्य देयकों से कटौती की जा रही है। ताकि दोबारा से इस तरह की लापरवाही चालकों के द्वारा न की जाए और राजस्व का नुकसान न हो।