Ganga Snan In CG Jail: छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों को कराया गया गंगा स्नान, डिप्टी सीएम की पहल पर हुआ विशेष आयोजन

Ganga Snan In CG Jail: छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों को कराया गया गंगा स्नान, डिप्टी सीएम की पहल पर हुआ विशेष आयोजन

छत्तीसगढ़ में स्थित 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 बस जेल में सजा काट रहे कैदियों ने महाकुंभ के गंगाजल से स्नान कर महाकुंभ स्नान का फल पाया। जेल प्रशासन ने यह कार्य गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर किया। गृहमंत्री के द्वारा सभी जेलों में महाकुंभ का गंगाजल भिजवाया गया।

दुर्ग सेंट्रल जेल में 25 फरवरी की सुबह कैदियों के स्नान वाली जगह को फूलों से सजाया गया। इसके बाद उस टंकी में पानी भरकर एक मटकी महाकुंभ का गंगाजल मिलाया गया। इसके बाद गंगाजल मिले पानी से सभी महिला और पुरुष कैदियों ने अपने-अपने जेल में स्नान किया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से जेल भ्रमण के दौरान कैदियों ने महाकुंभ के गंगाजल से स्नान की इच्छा जाहिर की थी। कैदियों की इच्छा और उसकी आस्था का मान रखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों गंगा स्नान का पुण्य लाभ लेना कार्य किया।


Related Articles