PM Modi Raipur Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने रजत महोत्सव का किया उद्घाटन, PM आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चौबी

PM Modi Raipur Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने रजत महोत्सव का किया उद्घाटन, PM आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चौबी

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ के रजत महोत्‍सव में प्रदेश को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका गहरा नाता है. उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में यहां समय बिताया और राज्य के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला. प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को बधाई दी और कहा कि 2025 भारतीय गणतंत्र का अमृत वर्ष है. उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले महान विभूतियों का सम्मान किया. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना साकार हो रहा है और छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिख रहा है.

इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने PM आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपी. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और फिर उस संकल्प की सिद्धि, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है. मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद और अहम दिन है. मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है. एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है.”

Read More : छत्तीसगढ़ में PM मोदी बोले- भारत नक्सलवाद, माओवादी आतंक को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा


Related Articles