महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

Prayagraj Mahakumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग भड़क गई। शनिवार (25 जनवरी) को सुबह आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया। आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Read More: पापा विधायक हैं हमारे.. MLA बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बुलेट जब्त

सेक्टर 2 में लगी आग
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में खड़ी दो कार में आग भड़क गई, एक राह चलते व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सेक्टर 2 के पास की पूरी घटना है जहां एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार में आग लगी थी।

Read More : वक्फ पर बनी JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद निलंबित, जानें और क्या-क्या हुआ?

कैसे लगी आग?
अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, “हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण गाड़ियों का हीट होना बताया जा रहा है। सब लोग सुरक्षित हैं। ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है।”

Read More:  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के नियम बदले, अब पहले ही जमा करने होंगे दस्तावेज

पहले भी कुंभ में लग चुकी है आग
इसके पहले भी एक बार प्रयागराज के महाकुंभ नगर में आग लगी थी। बीते रविवार (19 जनवरी) की शाम करीब 5 बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में लगी थी। अफसरों के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फट गया। इसकी वजह से आग लगी थी। आग की चपेट में आने से आसपास के 50 टेंट भी जल गए थे। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई और करीब 1 घंटे में ही इस पर काबू पा लिया। इसी कारण से इस बार प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारियां कर रखी थी। यही कारण है कि फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की जनहानि से भी बचा लिया।


Related Articles