MP Weather News: कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, जमकर बरसेंगे बदरा, जानें मौसम का हाल

MP Weather News: कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, जमकर बरसेंगे बदरा, जानें मौसम का हाल

MP Weather News: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में बारिश की गतिविधियां चल रही है। प्रदेश में रविवार को भी 20 से अधिक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में भी अब तक सामान्य से 76 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।

read more: Aaj Ka Rashifal 15 July 2025: क्या कहता है आज का आपका राशिफल? यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में भारी वर्षा संभावित है। खासकर नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर और आसपास के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना जताई गई है। लेकिन 48 घंटे बाद बारिश के दौर में थोड़ी कमी आ सकती है, क्योकि जो सिस्टम बने थे, वह अब आगे बढ़ने लगे हैं, हालांकि नमी के कारण लोकल वेदर सिस्टम से बारिश की थोड़ी बहुत गतिविधियां जारी रहेगी।

सामान्य से 76 फीसदी अधिक बारिश


प्रदेश में सोमवार को मंडला में 2 इंच, खरगोन में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार 20 से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। भोपाल में भी दिन में रुक-रुककर शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम चलता रहा। इस दौरान शाम तक 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 1 जून से अब तक सीजन में 456.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 76 फीसदी अधिक है।


Related Articles