रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। एक ओर कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है, तो दूसरी ओर बीजेपी अपने विधायकों और सांसदों को प्रशिक्षण दे रही है। इस बीच, पूर्व कांग्रेस मंत्री अमरजीत भगत के एक बयान ने प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से कर दी, जिसके बाद बीजेपी ने इस बयान को अंबेडकर का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और अमरजीत भगत के निष्कासन की मांग की।
अमरजीत भगत का बयान
बीते दिन 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। इस सभा के संदर्भ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “छत्तीसगढ़ पूरी तरह डूब गया है। ऐसे समय में मल्लिकार्जुन खड़गे जी आए हैं, उनके आने से राज्य को नई संजीवनी मिलेगी। खड़गे जी बाबा साहेब अंबेडकर के दूसरे अवतार हैं।” इस बयान ने बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया।
बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी ने अमरजीत भगत के बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान करार दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह डॉ. अंबेडकर का सरासर अपमान है। कांग्रेस में चापलूसी का पुराना इतिहास रहा है। पंडित नेहरू ने अंबेडकर को चुनाव में हराकर उनका अपमान किया था, और अब कांग्रेस का एक नेता खड़गे को अंबेडकर का अवतार बताकर उनका अपमान कर रहा है।” उन्होंने कांग्रेस से अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं? बाबा साहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस माफी मांगे या अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे।”
वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बयान
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “खड़गे की अंबेडकर से तुलना करना उनका अपमान है। कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ अन्याय किया। उन्हें कभी भारत रत्न नहीं दिया गया, और उनके खिलाफ उनके निजी सहायक को चुनाव में उतारा गया था।”
क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं?
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 7, 2025
ये कैसा पागलपन है? बाबासाहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी माफ़ी मांगे या तो अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे।@kharge @INCIndia pic.twitter.com/xAc0e5qAqj