भिलाई में स्वतंत्रता दिवस पर उपद्रव करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, स्टंटबाजी करते 5 बाइकर और 2 डीजे संचालक गिरफ्तार

भिलाई में स्वतंत्रता दिवस पर उपद्रव करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, स्टंटबाजी करते 5 बाइकर और 2 डीजे संचालक गिरफ्तार

दुर्ग में भिलाई नगर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने सेक्टर-6 रेलचौक और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंटबाजी करते पांच बाइक चालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने चार मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा जब्त की। साथ ही 10 अन्य वाहन चालकों का चालान काटा गया।

Read More : मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सबक! जिस बॉयफ्रेंड की खातिर पति को छोड़ा, उसी ने दे दिया धोखा, अब कह रही ये बात

बिना अनुमति तेज डीजे बजाने पर कार्रवाई

बिना अनुमति और तेज आवाज में डीजे बजाने वाले दो संचालकों पर भी कार्रवाई की गई। कोलाहल अधिनियम और मोटरयान अधिनियम के तहत एक टाटा डीआई और एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किए गए। इनके साथ 16 साउंड बॉक्स भी जब्त किए गए।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि त्योहारों के दौरान इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई।


Related Articles