Bhilai Spa Centre Raid: भिलाई पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जुंवानी इलाके में स्थित चौहान बिजनेस पार्क के तीसरी मंजिल पर बने दो स्पा सेंटरों लॉरेंज और लीवेलनेस में एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम और स्मृतिनगर चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम ने की।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इन दोनों स्पा सेंटरों से देह व्यापार चलने की पुख्ता जानकारी मिल रही थी। इसके बाद योजना बनाकर एक पाइंटर (Pointer) को ग्राहक बनाकर भेजा गया। उसके संकेत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके से मिलीं पांच लड़कियां और चार ग्राहक
पुलिस के पहुंचते ही दोनों स्पा सेंटरों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने दरवाजे बंद कर सभी को अंदर ही रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पांच युवतियों और चार ग्राहकों को हिरासत में लिया।
इसके अलावा स्पा सेंटरों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए स्मृतिनगर चौकी लाया गया। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, रजिस्टर और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं।
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि लॉरेंज और लीवेलनेस स्पा में लगातार संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने जब गुप्त रूप से जांच की, तो पुष्टि हुई कि यहां अवैध तरीके से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है। इसके बाद दबिश दी गई।
देह व्यापार पर पुलिस का सख्त रुख
भिलाई में पिछले कुछ महीनों से लगातार स्पा सेंटरों के नाम पर देह व्यापार का खुलासा हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अब ऐसे सभी संदिग्ध स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
