PM Modi in Parliament : PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, कहा- न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता भारत

PM Modi in Parliament : PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, कहा- न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता भारत

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि हमने पाकिस्तान के सीने पर सीधा हमला किया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया। पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई, लेकिन ये पहली ऐसी भारत की रणनीति बनी कि जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे वहां हम पहुंचे। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान सोच नहीं सकता था कि कोई बहावलपुर मुरीदके भी जमींदोज कर सकता है। हमने कर दिया। हमारी सेनाओं ने आतंकी अड्‌डों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देकर रहेगा।

पीएम बोले- गोली का जवाब गोले से देने की बात कही


पीएम मोदी ने कहा- अमेरिकी उपराष्ट्रपति से साफ कहा गया था कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये 9 मई की रात की बात है। 9 की रात और 10 की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था। पीएम ने कहा- यही जवाब था और जज्बा था। आज पाकिस्तान भी जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से तगड़ा होता है। उसे यह भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है।

पीएम बोले- हमने चंद मिनटों में पाकिस्तान को हिला दिया


पीएम ने कहा कि मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनट में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था हमने पूरा कर दिया। ताकि उनको यह पता चले कि हमारे दिल दिमाग में क्या चलता है। उन्होंने कहा- हमने अपना लक्ष्य सौ प्रतिशत हासिल किया है। अगर पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के समर्थन में खुलेआम न खड़ा होता है। उसने निर्लज्ज होकर आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे। मौके की तलाश में थे, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ था कि आतंक और आतंकियों को नष्ट करना। 9 मई की रात हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसके कभी कल्पना नहीं की थी, उसने पाकिस्तान को घुटनों पर आने मजबूर कर दिया। आपने देखा होगा कि वहां से लोगों के क्या बयान आते थे कि अरे मैं तो स्विमिंग पूल में नहा रहा था, मैं तो दफ्तर जाने की तैयारी में था। मैं तो सोच भी नहीं पाया और भारत ने हमला कर दिया।
DGMO न गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने तैयार रहना। मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है। हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा।


Related Articles