PM Modi in Parliament : लोकसभा में पीएम मोदी का जोशीला भाषण, कहा- ये संसद सत्र है भारत की जीत का उत्सव

PM Modi in Parliament : लोकसभा में पीएम मोदी का जोशीला भाषण, कहा- ये संसद सत्र है भारत की जीत का उत्सव

PM Modi in Parliament नई दिल्लीः लोकसभा में मंगलवार दोपहर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पीएम मोदी ने इस चर्चा भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘संसद का ये सत्र भारत के विजयोत्सव, गौरव गान का सत्र है। यह विजय उत्सव सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह भारत की सेना के शौर्य की विजय गाथा का है। यह 140 करोड़ लोगों की एकता इच्छाशक्ति की जीत की बात करता हूं। मैं इसी विजय भाव से इस सदन में भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं। और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं कायनात दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं। मैं 140 करोड़ लोगों की भावनाओं में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। उनकी आवाज की गूंज में अपना स्वर मिलाने खड़ा हूं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह देश के लोगों ने मेरा साथ दिया मुझे आशीर्वाद दिया। वह मुझ पर कर्ज है। मैं देश वासियों का आभार करता हूं अभिनंदन करता हूं।

पीएम बोले-धर्म पूछकर गोलियां मारी, यह क्रूरता की पराकाष्ठा
PM Modi in Parliament: पीएम ने कहा- 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर गोलियां मारी यह क्रूरता की पराकाष्ठा है। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। भारत को हिंसा की आग में झोंकने का यह सुविचारित प्रयास भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देश वासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।

Read More : CG News: कांग्रेस ने किया प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन, मंडल सेक्टर गठन कार्यक्रम की करेंगे निगरानी, इस नेता को बनाया गया संयोजक

पीएम ने कहा- हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे
पीएम मोदी ने सदन में कहा- 22 अप्रैल के बाद विश्व को समझ में आए तो अंग्रेजी भी बोली थी। मैंने कहा था यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्‌टी में मिला देंगे। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सजा उनके आकाओं को भी होगी और कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश में था, मैं तुरंत लौटकर आया और आने के तुरंत बाद मैंने बैठक बुलाई और उसमें साफ साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपने सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा भरोसा है। सेना कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई। यह भी कहा गया कि सेना तय करे कि कब कहां कैसे किस प्रकार से, ये सारी बातें उस मीटिंग में साफ साफ कह दी गई थीं। कुछ बातें मीडिया में रिपोर्ट भी हुईं। हमें गर्व है आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी है।


Related Articles