PM Modi Speech Today: पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को बड़ा तोहफा, इस योजना का किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

PM Modi Speech Today: पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को बड़ा तोहफा, इस योजना का किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

PM Modi Speech Today: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से ही लागू हो रही है।

3.5 करोड़ युवाओं को फायदा

प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। एक लाख करोड़ की योजना देश के नौजवानों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी की ओर से बड़ा तोहफा है। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करनेवालों को 15 हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाएगा।

नई नौकरियों के अवसर

इस योजना के तहत सरकार उन कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तौर पर मदद देगी जो ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराएगी। कपंनियों को सब्सिडी देने के साथ ही सरकार युवाओं को यह आर्थिक मदद देगी। इस योजना से देश में नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे। यह योजना छोट-मंझौले उद्यमों और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विसेज और टोक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरियां बढ़ाने पर केंद्रित है। 

दो किश्तों में ट्रांसफर होगी रकम

पहली नौकरी वाले और ईपीएफओ में रजिस्टर्ड युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। कुल दो किश्तों में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। शर्त ये रहेगी कि सैलरी एक लाख रुपये से कम रहनी चाहिए। इससे ज्यादा सैलरी वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

नौकरी देनेवाली कंपनी को भी लाभ

इस योजना में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं के साथ ही नौकरी प्रदान करनेवाली कंपनियों को भी लाभ मिलेगा। सरकार कंपनियों को प्रति कर्मचारी तीन हजार रुपये प्रति महीना दो साल तक देगी, लेकिन इसमें भी शर्त ये रहेगी कि कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक नौकरी में रहे। 


Related Articles