आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

PM Modi Visit Bageshwar Dham News Live: आज रविवार को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी। बुंदेलखंड के लिए ये बड़ी सौगात है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के निमंत्रण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके भूमि पूजन के लिए बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

25 से 30 एकड़ में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस हॉस्पिटल का शिलान्यास करने आ रहे हैं, वह 25 से 30 एकड़ में बनेगा। वेदांता ग्रुप के साथ बागेश्वर धाम समिति उसका संचालन करेगी। हॉस्पिटल की आकृति मंदिरनुमा होगी। यह हॉस्पिटल 100 बिस्तरों का होगा, बाद में उसे बढ़ाया जायेगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हॉस्पिटल को हम आगे चलकर रिसर्च सेंटर बनाएंगे।

Read More : भूकंप से कांपा हिमाचल का मंडी, 3.7 तीव्रता के झटके किए गए महसूस

PM के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। एसपीजी की टीम पहले से ही धाम पहुंच गई है। मंदिर के अंदर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन करने के लिए जायेंगे। वहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं, जिस वक्त मोदी दर्शन करेंगे, उस वक्त मंदिर के अंदर कौन कौन होगा, किस जगह पर होगा। इस सबको लेकर भी सुरक्षाकर्मी तैयारी कर रहे हैं।

हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त
धाम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और धाम में दर्शन कर रहे हैं। इस बीच धाम में जगह-जगह सेवादारों के अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस भी मौजूद थी।


Related Articles