MP News: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार MP के नेताओं की क्लास! टेबल के सामने पहुंचकर पीएम मोदी मंत्री-विधायकों से पूछेंगे सवाल, सभी को एक घंटे पहले आने का आदेश

MP News: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार MP के नेताओं की क्लास! टेबल के सामने पहुंचकर पीएम मोदी मंत्री-विधायकों से पूछेंगे सवाल, सभी को एक घंटे पहले आने का आदेश

भोपालः प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज दोपहर छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद देर शाम वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश के विधायकों, सांसदों और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान पीएम मोदी किसी भी टेबल पर जाकर किसी भी विधायक, सांसद से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं।

Read More : आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

कार्यक्रम की रूपरेखा की बात करें तो विधायकों, सांसदों के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों
और केंद्रीय मंत्रियों को पीएम के आने से एक घंटे पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचना होगा। यहां प्रवेश द्वार पर एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो पास वाले नेताओं को प्रवेश कराएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में नेताओं के गनमैन, पीए और स्टाफ को जाने की अनुमति नहीं होगी। कमिश्नर ऑफिस की साइड से विधायक, सांसद और पदाधिकारी एंट्री करेंगे। वहीं पीएम मोदी राजभवन की ओर से प्रवेश करेंगे।

Read More : भूकंप से कांपा हिमाचल का मंडी, 3.7 तीव्रता के झटके किए गए महसूस

इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी 163 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर के ग्राउंड में ही विधायकों, सांसदों के साथ डिनर भी करेंगे। मिलेट्स से बने प्रोडक्ट भी शामिल रहेंगे। इसके बाद वे राजभवन के प्रेसिडेंशियल साइट में रात्रि विश्राम करेंगे।


Related Articles