PM Modi Mahakumbh Sangam Snan: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संगम नदी में किया पवित्र स्नान

PM Modi Mahakumbh Sangam Snan: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संगम नदी में किया पवित्र स्नान

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे.

भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला में नजर आए पीएम मोदी
संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में नजर आए. उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया था और उनके गले व हाथ में रुद्राक्ष की माला थी. मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया.

Read More : कल से रायपुर में शुरू होगी लीजेंड-90 लीग, रैना और धवन मैदान पर लड़ने को तैयार

एयरपोर्ट से संगम तक कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री मोदी का विमान प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से वह हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पहुंचे, जहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट की ओर रवाना हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बोट से संगम पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई.

महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी अहम माना जा रहा है. सरकार इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने की योजना पर काम कर रही है. पीएम मोदी अधिकारियों और संत समाज से बातचीत कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे.

Read More : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये बड़े वादे

श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

पीएम मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पूरी आस्था के साथ मां गंगा की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री के इस आध्यात्मिक दौरे को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर भी देखा जा रहा है. महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में उनकी उपस्थिति चुनावी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


Related Articles