PM Modi Raipur Visit Live : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है और मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। पीएम मोदी ने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा।
उन्होंने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस मौके पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय, रघुराज जी और संत गुरु घासीदास को श्रद्धांजलि दी।
नक्सलवाद पर पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास, नक्सलवाद पर कड़ी निंदा और भारतीय सुरक्षा बलों की सफलता की सराहना की। पीएम मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत अब नक्सलवाद और आतंकवाद की कमर तोड़ रहा है। कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, लेकिन अब यही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन चुका है।
Read More : दुर्ग में अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद, साले ने जीजा के सिर पर सिलबट्टा मारकर की हत्या
