PM Modi Latest News: देश का नया ‘पावर सेंटर’ बना कर्तव्यभवन-3, कई मंत्रालयों का यहीं से होगा संचालन, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

PM Modi Latest News: देश का नया ‘पावर सेंटर’ बना कर्तव्यभवन-3, कई मंत्रालयों का यहीं से होगा संचालन, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

PM Modi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के नए पावर सेंटर कहे जाने वाले कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक भवन में अब गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, MSME, कार्मिक विभाग और पेट्रोलियम मंत्रालय समेत छह प्रमुख मंत्रालयों का पता रहेगा। इस भवन की खासियत इसका हरित और स्मार्ट डिज़ाइन है, जिसमें सौर ऊर्जा, वॉटर रीसाइक्लिंग, EV चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। यहां 7 मंजिलों के अलावा 2 भूमिगत बेसमेंट भी हैं, जो फाइलिंग, डेटा स्टोरेज और पार्किंग जैसे कार्यों के लिए उपयोगी हैं।

Read More : Earthquake in MP: एमपी में भूकंप से हिली धरती, लोगों में डर का माहौल, जानें कितनी रही तीव्रता

PM Modi Latest News: यह भवन केवल ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि ‘न्यू इंडिया’ के प्रशासनिक दृष्टिकोण का प्रतीक है, जहाँ मंत्रालयों के बीच बेहतर समन्वय, दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इसके निर्माण में पर्यावरणीय मापदंडों का पालन करते हुए GRIHA-4 रेटिंग प्राप्त की गई है, जो इसे भारत के सबसे टिकाऊ सरकारी भवनों में स्थान दिलाती है। यह बदलाव न केवल कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि आम जनता के लिए भी सेवाओं की पहुँच को अधिक प्रभावी बनाएगा।अब देश के गृहमंत्री अमित शाह, यहीं कर्तव्य भवन में बैठेंगे , उद्धाटन के साथ ही उनकी बैठक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है l


Related Articles