DGP-IGP Conference: रायपुर में हो रहे तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान लैंड हुआ. यहां राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और कई मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
एयरपोर्ट से नवा रायपुर के M-01 स्पीकर हाउस की तरफ उनका काफिला रवाना हो गया, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी कल यानी 29 नवंबर को IIM में चल रही कॉन्फ्रेंस में सुबह 8 बजे से रात 8:30 तक रहेंगे. वहीं 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस में सुबह 8 बजे से शाम 4:30 तक रहेंगे. इसके बाद 30 नवंबर को पीएम 5 बजे शाम रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस सम्मेलन का विषय: ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ है. तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी और ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार की जाएगी.
तीन दिनों तक चलेगा सम्मेलन
इसके साथ ही वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद का मुकाबला, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान तथा एआई के उपयोग जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी. इसके पहले, गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे थे और शुक्रवार को उन्होंने डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का आगाज किया. ये सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा.
डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं. नए और अभिनव विचारों को सामने लाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृह विभाग के प्रमुख, डीआईजी और एसपी स्तर के चुनिंदा पुलिस अधिकारी भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
