प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना का फायदा देश भर के 9.80 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा. इस बार 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए गए है. ये पैसे सीधे किसानों के बैक खातों में ट्रांसफर हुए. इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल है.भागलपुर इसबार किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह भी बनेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
देश के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. बता दें, कि 18 वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की गई थी. वहीं, साल 2019 में 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत हुई थी.
किसान 6 हजार रुपए की धनराशि का इस्तेमाल किसान खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने में इस्तेमाल करते हैं. पीएम-किसान योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में दी जाती है.
पीएम किसान योजना का स्टेटस ऐसे करें चेक
सबसे पहले आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद आप Know Your Status के ऑप्शन पर .
इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा.
अब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद से आपको Get OTP पर ना होगा.
जैसे ही आप OTP दर्ज करते हो आपको आपका स्टेटस दिख जाएगा.