PM ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, राष्ट्रपति भवन जैसी झलक, बस्तर-सरगुजा आर्ट से सजा, 3 ब्लॉक,120 सीटें

PM ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण, राष्ट्रपति भवन जैसी झलक, बस्तर-सरगुजा आर्ट से सजा, 3 ब्लॉक,120 सीटें

Chhattisgarh New Vidhansabha: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का 1 नवंबर को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि “25 साल के संघर्ष और सपनों का प्रतीक” है। भवन की डिजाइन में बस्तर की संस्कृति और मुरिया दरबार की झलक देखने को मिलती है।

पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, इसलिए यह भूमि उनके आदर्शों और सेवा की भावना से प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा, भारत ने नक्सलवाद और माओवाद पर निर्णायक प्रगति की है। “जो राज्य कभी पिछड़ा माना जाता था, आज वह विकास की दौड़ में अग्रणी है।”

5 साल में तैयार हुआ विधानसभा भवन

नए विधानसभा भवन की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान रखी गई थी। पांच वर्षों में यह भवन पूरी तरह तैयार हो गया है।
यह भवन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 20.78 हेक्टेयर क्षेत्र में बना है और पूरी तरह इको-फ्रेंडली है। इसका वास्तु पारंपरिक महलों से प्रेरित है, जिसमें विशाल गुंबद और भव्य प्रवेश द्वार हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई इमारत का आकार राष्ट्रपति भवन से मिलता-जुलता है। वर्तमान में 90 विधायकों के लिए बनी यह विधानसभा भविष्य में 120 सदस्यों की क्षमता के अनुरूप डिजाइन की गई है।

Read More : दुर्ग में अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद, साले ने जीजा के सिर पर सिलबट्टा मारकर की हत्या

भवन की प्रमुख विशेषताएं

भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। परिसर में विधानसभा सचिवालय, 3 मीटिंग हॉल, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, कैंटीन, सभागृह, और आर्ट गैलरी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, परिसर में 3 मिनी हॉस्पिटल, ग्रीनरी से घिरे गार्डन और लैंडस्केप, तथा बस्तर और सरगुजा की पारंपरिक कला से सजे कॉरिडोर इसे विशिष्ट बनाते हैं। भवन निर्माण पर कुल 273 करोड़ रुपए की लागत आई है।

यह नया विधानसभा भवन न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम है, बल्कि प्रदेश की नई विकास यात्रा का प्रतीक भी बन गया है।

देखें नये विधानसभा भवन की तस्वीरें


Related Articles