रायपुर: Petrol Price Latest Update आज छत्तीसगढ़ के लिए एक अहम दिन है, क्योंकि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा और प्रदेश का 25वां बजट विधानसभा में पेश किया। बजट से पहले, ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की, और फिर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के लिए बजट पेश किया। साल 2025 के इस बजट में वित्तमंत्री चौधरी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सौगाते दी है। जिससे राज्य की जनता को राहत और समृद्धि की उम्मीद है।
Petrol Price Latest Update इस बजट में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि राज्य के विकास की गति तेज होगी। बता दें कि इससे पहले 9 फरवरी 2024 को साय सरकार का पहला बजट पेश किया गया था, और अब साल 2025 का यह बजट नए बदलावों और सुविधाओं के साथ सामने आया है।
पेट्रोल वेट में 1 रुपए की कमी की जाएगी
Petrol Price Latest Update 2025 के इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल में वैट में कटौती की है। साय सरकार के बजट 2025 में यह निर्णय लिया गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि पेट्रोल वेट में एक रुपए की कमी की जाएगी। पेट्रोल वेट घटनाए जाने के बाद राज्य के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इससे ईंधन के दामों में कमी आएगी।