जयपुरः राजस्व विभाग में सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, राजस्व विभाग में इन दिनों पटवारी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। प्रदेश में 3705 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 17 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर ने पटवारी भर्ती में वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा के साथ संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पटवारी भर्ती परीक्षा में 1685 पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश में 3705 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी। अब एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। पहले इस भर्ती के तहत 2020 पद भरे जाने थे। अब इस 23 जून 2025 से इस भर्ती में आवेदन के लिए पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा ताकि और भी नए कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकें।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 18 से 40 साल के उम्र के लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
RSMSSB की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
पटवारी भर्ती 2025 सेक्शन के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
अपनी SSO ID (वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR) का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।