पाटन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण शुरू, 0 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास पर जोर

पाटन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण शुरू, 0 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास पर जोर

पाटन। महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना पाटन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 19 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक चार बैचों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन परियोजना कार्यालय पाटन में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत पाटन की उपाध्यक्ष निशा सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर साहू समाज पाटन के अध्यक्ष लालेश्वर साहू एवं नगर पंचायत पाटन की पार्षद अन्नपूर्णा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 0 माह से 3 वर्ष के शिशुओं में प्रारंभिक उद्दीपन तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शाला-पूर्व अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना है। इसके साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण एवं खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता संवर्धन हेतु आयोजित किया गया है, जिससे 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मजबूत आधार तैयार किया जा सके।

कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी छाया वर्मा, पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी, तिलोत्तमा मोटघरे, ममता साहू, उर्वशी देशलहरे, सुनीता पुसम, समता सिंह, मेघा मोहरिल, झरना दास, कंचन राठी सहित अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीन शैक्षणिक गतिविधियों, पोषण संबंधी जानकारी तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।

Read More : रानीतराई में निषाद समाज की जयंती समारोह एवं आमसभा संपन्न, युवा पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना का दिया संदेश


Related Articles