रायपुरः Panchayat Sachiv Strike: सरकार की ओर से जारी चेतावनी के बाद भी पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 मार्च से जारी है। अलग-अलग संगठन उनकी मांग को जायज बताते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी बीच अब पंचायत सचिवों ने एक बड़ी चुनौती दे दी है। सचिवों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर वे अब दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।
Panchayat Sachiv Strike: प्रदेश पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष दुर्ग महेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश महामंत्री यशवंत आडिल, जिला सचिव शेषनारायण चन्द्रवंशी, ब्लाक अध्यक्ष निमेष भोयर,प्रदीप चन्द्राकर, नरेश साहू का कहना है कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-2024 में हुए चुनाव में भाजपा के जनघोषणा पत्र व मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवो की मांग शासकीयकरण को 100 दिवस के भीतर लागू करने का वादा किया गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है । पंचायत सचिव विगत 30 वर्षों से पंचायतों में सेवारत है और 29 विभाग के 200 प्रकार के योजनाओं को जन मानस व पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा रहे हैं। गारंटी को पूर्ण कराने के सम्बंध में 07 जुलाई 2024 को रायपुर इनडोर स्टेडियम के सभागार में शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र ही शासकीयकरण का भरोसा देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए तत्काल कमेटी का गठन करने की थी। घोषणा के अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उल्लेख किया गया था।
उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के सम्बंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। पंचायत सचिवो को आशा थी कि बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात मिलेगा, लेकिन इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया। यही वजह है कि पंचायत सचिव अब हड़ताल की राह पर हैं।
ऐसे ही सचिवों की आगामी रणनीति
(1) प्रदेश पंचायत सचिव संघ की निर्धारित रूपरेखा आधार पर 17 मार्च से आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा।
(2) 2 अप्रैल2025 से सभी ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
(3 ) 7अप्रैल 2025को जिला मुख्यालय में रैली ज्ञापन
(4) 8अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन
(5) 9अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय धरना स्थल पर सद्बुद्धि हेतु रामायण
(6)10अपैल को महावीर जयंती हड़ताल स्थल में मानना
(7) 11अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल
(8) 12अप्रैल हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ
(9) 13 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगा
(10) 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती हड़ताल स्थल पर
(11)15 अप्रैल को क्रमिक हड़ताल के साथ सद्बुद्धि यज्ञ
(12) 20 अप्रेल को दिल्ली रवाना एवं 21अप्रेल को जंतर मंतर दिल्ली में अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारम्भ।