दुर्ग। पंचायत सचिव संघ जिला दुर्ग अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत खम्हरिया (डंगनिया) में पदस्थ पंचायत सचिव हीरालाल साहू का सड़क हादसे में निधन हो गया। वे 13 सितंबर 2025 को अपने पंचायत के कार्य निपटाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी दुर्घटना का शिकार हो गए।
इस दुखद घटना पर शासन की ओर से मिलने वाली अनुग्रह राशि 25,000 रुपये का स्वीकृति आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जागेन्द्र कुमार साहू ने जारी किया। इसके साथ ही पंचायत सचिव संघ पाटन के सचिवों ने तत्कालीक सहायता के रूप में 13,500 रुपये की राशि प्रदान की। इस तरह कुल 38,500 रुपये दिवंगत पंचायत सचिव की धर्मपत्नी कांती साहू को सौंपा गया।
शासन से असमान व्यवहार का आरोप
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू ने कहा कि पंचायत सचिवों को शासन-प्रशासन विगत 30 वर्षों से लगातार छल रहा है। प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को मृत्यु उपरांत 50,000 रुपये अनुग्रह राशि दी जाती है, जबकि पंचायत सचिवों को केवल 25,000 रुपये मिलते हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव लगभग 200 योजनाओं के कार्य में लगे रहते हैं, लेकिन सुविधाओं के मामले में उनके साथ भेदभाव किया जाता है। प्रदेश में सचिवों के लिए इलाज हेतु 5 लाख रुपये की राशि का प्रावधान तो है, लेकिन गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण आज तक किसी सचिव को इसका लाभ नहीं मिला।
Read More : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. ऑनलाइन टिकट बुक करने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
सचिवों का अनुकरणीय निर्णय
महेंद्र कुमार साहू ने बताया कि दुर्ग जिले के पंचायत सचिवों ने विगत 5 वर्षों से अनुकरणीय निर्णय लेते हुए सेवानिवृत्त अथवा दिवंगत सचिव के परिजनों को सहयोग देने का संकल्प लिया है। इसके तहत सभी सचिव एक दिन का वेतन दान करते हैं, जिससे परिजनों को सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बार सेवानिवृत्त सचिव और उनके परिवार बुढ़ापे में मजदूरी करने को मजबूर हो जाते हैं।
शासकीयकरण की लंबित मांग
संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत आडिल और पाटन ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण पिछले 30 वर्षों से लंबित है। प्रधानमंत्री की गारंटी और 100 दिनों के भीतर शासकीयकरण के वादे के बावजूद अब तक निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों का दबाव भी सचिवों पर डाला जाता है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहते हैं और बीमारियों व दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
श्रद्धांजलि और सांत्वना
इस दुखद घड़ी में पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी एवं सचिवगण दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, यशवंत आडिल सहित बड़ी संख्या में सचिवगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संघ ने दिवंगत हीरालाल साहू के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।