Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान, ‘मुसलमानों के खिलाफ…’

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान, ‘मुसलमानों के खिलाफ…’

Vinay Narwal Wife Himanshi News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज (1 मई) जन्मदिन है. विनय नरवाल के जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार की तरफ से हरियाणा के करनाल में ब्ल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. इस दौरान उनकी पत्नी हिमांशी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें.’

साथ ही हिमांशी ने कहा, “मैं किसी के प्रति कोई नफरत नहीं चाहती, जो हो रहा है.” उन्होंने कहा, “लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, हम ऐसा नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं. बेशक हम न्याय चाहते हैं, जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. हम सब आज विनय की याद में खून दान कर रहे हैं.”

हिमांशी ने हाथों में लगवाई पति विनय के नाम की मेहंदी

ब्ल्ड डोनेशन कैंप के दौरान मंच पर बैठी हिमांशी कई बार भावुक हुईं और उनका परिवार भी इस दौरान ॐ शांति का जाप करता दिखा. मंच पर उनके साथ विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौजूद थीं. हिमांशी ने कार्यक्रम के दौरान मेयर को अपने हाथ की मेंहदी भी दिखाई, जिसमें विनय का नाम लिखा था. कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर भी लगाया गया जिस पर लिखा था, “हिंदुस्तान का लाल, विनय नरवाल.”

कार्यक्रम के दौरान हिमांशी और विनय की मां कई बार भावुक होती नजर आईं. एक पल ऐसा भी आया, जब मंच से उतरकर वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए रो पड़ीं. वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.

विनय नरवाल की बहन ने क्या कहा?

वहीं इस मौके पर विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा, “हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह ब्लड डोनेशन के लिए लोग आएं. मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, लोग दूर-दूर से यहां आए हैं. मैं इस उद्देश्य के लिए सभी में जुनून और जोश देख सकती हूं. सरकार भी इस संबंध में महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है.”

सृष्टि ने विनय नरवाल को शहीद का दर्जा देने को लेकर कहा, “मेरे पापा ने सरकार से कहा है कि और सरकार इस पर काम कर रही है. लोगों की सहभागिता से विनय के विचारधारा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.”

16 अप्रैल को हुई थी विनय नरवाल और हिमांशी की शादी

बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर विनय नरवाल की उनके पत्नी हिमांशी के सामने ही हत्या कर दी थी. विनय नरवाल और हिमांशी की शादी बीते 16 अप्रैल को ही हुई थी और दोनों हनीमून पर पहलगाम गए थे. इस आतंकी हमले में कुल 26 लोग मारे गए थे. वहीं 17 घायल हुए थे.


Related Articles