Owaisi on West Bengal Violence: मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं.. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भड़के ओवैसी, कह दी ये बड़ी बात

Owaisi on West Bengal Violence: मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं.. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भड़के ओवैसी, कह दी ये बड़ी बात

हैदराबाद: वक्फ कानून के विरोध में शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। गाड़ियां जलाईं, दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूट भी की गई। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। 150 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं… हमने हमेशा हिंसा की निंदा की है और ऐसा करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा निंदनीय है…”

यहां देखें ओवैसी का पूरा बयान

दरअसल, एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद में संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने एआईएमपीएलबी की विरोध सभा के आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक एआईएमपीएलबी अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नेतृत्व में दारुस्सलाम (एआईएमआईएम मुख्यालय) में आयोजित की जाएगी। यह बैठक तीन घंटे की होगी, जिसका समय शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने आगे कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य और दोनों राज्यों के अन्य मुस्लिम संगठन इस विरोध सभा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों को बताएंगे कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम कैसे वक्फ के पक्ष में नहीं है।

आठ अप्रैल से देशभर में लागू है कानून

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आठ अप्रैल को लागू किया गया कानून
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में मैराथन मंथन के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच अप्रैल की रात को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी। इस कानून को सरकार ने आठ अप्रैल को अधिसूचना जारी कर लागू कर दिया।


Related Articles