Amanatullah Khan’s Son’s Video: पापा विधायक हैं हमारे.. MLA बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बुलेट जब्त

Amanatullah Khan’s Son’s Video: पापा विधायक हैं हमारे.. MLA बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बुलेट जब्त

दिल्ली Amanatullah Khan’s Son’s Video पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहस होने पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह के बेटे मो. अनस की बाइक जब्त कर ली और 20 हजार जुर्माना लगाया। पुलिस टीम ओखला इलाके में गुरुवार रात रिपब्लिक डे के चलते चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान दो युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर निकले। पुलिस ने रोका और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए गैरकानूनी बताया। इसके बाद युवक ने कहा कि उसके पिता विधायक हैं। पुलिस और लड़के के बीच बहस हुई। पुलिस अफसर ने भी लड़के के पिता से मोबाइल पर बात की और कहा कि मैं बाइक का चालान कर रहा हूं और ये कह रहे हैं कि पापा विधायक हैं। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत चालान काटा और बाइक जब्त कर ली। लड़के ने अपना पहचान पत्र नहीं दिखाया और बिना नाम बताए वहां से चला गया।

IPS officer News : आईपीएस और कारोबारी के बीच बवाल शराब के नशे में हुआ था हंगामा!…आईजी दीपक झा मामले की करेंगे जांच


Related Articles