Samvida Karmi Latest News: कर रहे थे नियमितीकरण की आशा, लेकिन हो गया नौकरी से निकालने का आदेश, एक झटके में ही बेरोजगार हो गए सैकड़ों संविदाकर्मी

Samvida Karmi Latest News: कर रहे थे नियमितीकरण की आशा, लेकिन हो गया नौकरी से निकालने का आदेश, एक झटके में ही बेरोजगार हो गए सैकड़ों संविदाकर्मी

शाहजहांपुरः Samvida Karmi Latest News देश के अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे संविदा कर्मचारी हमेशा अपनी नौकरी से जुझते नजर आते हैं। वे सरकारी विभागों में काम विभागों में काम तो करते हैं, लेकिन उनकी नौकरी पक्की नहीं रहती है। कब नौकरी से निकालने का आदेश हो जाए, किसी को पता नहीं रहता है। ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में। यहां संविदा कर्मचारियों की बैसाखी पर खड़ा बिजली निगम उन्हीं की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। निगम में 30 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

Read More: MLA Naseeruddin Ahmed Passes Away : इस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता और विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

Samvida Karmi Latest News मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले में 43 बिजली उपकेंद्रों में 894 संविदा कर्मी तैनात हैं। लाइन पर मरम्मत कार्य से लेकर राजस्व वसूली तक में इनका सहयोग लिया जाता है। मध्यांचल निगम से कर्मियों की छंटनी का आदेश आया है। जिले में करीब 314 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। संविदा कर्मचारी संगठन में इसका विरोध भी जताया है। मंगलवार को इसका विरोध करते हुए विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना व प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने एसई जेपी वर्मा का घेराव किया। उन्होंने जारी आदेश का पुरजोर विरोध किया।

Read More: Haryana Politics: मंत्री ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा! बोले- CM चाहें तो छीन लें मेरा मंत्री पद, लेकिन…

विद्युत निगम में छंटनी के बाद जिले में निगम के पास मात्र 580 संविदाकर्मी रह जाएंगे। उनसे तीन शिफ्टों में तीन-तीन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। तीन कर्मचारियों से पूरे क्षेत्र का बिजली नेटवर्क संभालना मुश्किल होगा। फॉल्ट आने पर कर्मचारियों के आने का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गर्मी में लोगों को ज्यादा दिक्कत होगी।


Related Articles