Operation Kalanemi : साधु बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे कई मुस्लिम शख्स, पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन कालनेमि’, बांग्लादेशी नागरिक सहित 25 लोग गिरफ्तार

Operation Kalanemi : साधु बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे कई मुस्लिम शख्स, पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन कालनेमि’, बांग्लादेशी नागरिक सहित 25 लोग गिरफ्तार

देहरादूनः Operation Kalanemi  उत्तराखंड पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून में शुक्रवार को साधुओं के भेष में लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस की कई टीमों ने ऐसे विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया, जहां ढोंगियों के बाबा बनकर ठगी करने का प्रयास करने की सूचनाएं मिल रही थीं।

Operation Kalanemi  उन्होंने बताया कि अभियान के तहत देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में बाबा का भेष बनाकर रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा की गयी संयुक्त पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम रकम बताया, जो बांग्लादेश में ढाका के पास टांगाइल जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी छह से सात माह पहले चोरी छिपे विभिन्न स्थानों से होते हुए देहरादून पहुंचा और बाबा बनकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा था।

सिंह ने बताया कि जिले में अन्य स्थानों से भी 24 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया, जो बाबा बनकर लोगों को कथित रूप से ठगने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल, पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनमें बिना किसी धार्मिक ज्ञान के ढोंगी व्यक्ति साधु बनकर खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को डराकर या उन पर अनैतिक दवाब डालकर उन्हें ठग रहे हैं। सिंह ने बताया कि इस समय प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा और आज (शुक्रवार) से शुरू कांवड़ यात्रा का सहारा लेकर ऐसे ढोंगी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles