Operation Black Forest News: रायपुर/ 3 सितंबर 2025 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर सफलतापूर्वक चलाए गए देश के अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में भाग लेने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा के जांबाज़ जवानों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
Operation Black Forest News: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे। गृह मंत्री शाह ने कहा कि इस अभियान में जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीतिक कौशल ने नक्सलियों के मुख्य बेस कैंप, मैटीरियल डंप और सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने इसे नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया।

अब देश होगा नक्सलवाद मुक्त
Operation Black Forest News: अमित शाह ने कहा कि भीषण गर्मी, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और हर कदम पर IED के खतरों के बावजूद सुरक्षाबलों ने अद्भुत हौसले से अभियान को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोदी सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक, देश को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है और तब तक चैन से नहीं बैठा जाएगा जब तक सभी नक्सली आत्मसमर्पण न कर दें, पकड़े न जाएँ या समाप्त न हो जाएँ।

Operation Black Forest News: गृह मंत्री ने बताया कि नक्सलवाद ने देश के पिछड़े क्षेत्रों को लंबे समय तक विकास से वंचित रखा, लेकिन अब पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तक के करीब 6.5 करोड़ लोगों के जीवन में आशा की नई किरण जगी है। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलविरोधी अभियानों में घायल जवानों के पुनर्वास और जीवन सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।