भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त का खाना तक नहीं खा पाते.ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर और मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ दिया जाता है.
बता दें देश में करोड़ों लोग भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड जरूरी होता है. देश में फिलहाल करोड़ों की संख्या में राशन कार्ड धारक मौजूद हैं. अगर आप भी राशन कार्ड पर राशन लेते हैं. तो इस एक गलती से बचें. नहीं तो बंद हो जाएगा आपको मिलने वाला राशन. जानें पूरी खबर.
ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को नहीं मिलेगा राशन
भारत सरकार की ओर से काफी पहले ही सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाने के लिए हिदायत जारी कर दी गई है. सरकार ने इसके लिए समय-समय पर कई डेडलाइन्स भी दी हैं. लेकिन अभी भी बहुत से राज्यों के राशन कार्ड धारक ऐसे हैं.
जिन्होंने ई केवाईसी पूरी नहीं करवाई है. बता दें जिन भी राशन कार्ड धारकों ने अब तक राशन कार्ड के लिए अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है. उन लोगों को राशन कार्ड पर मिलने वाली राशन सुविधा का लाभ मिलने वाला लाभ बंद हो सकता है.
ऐसे करवाएं राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी
बता दें भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए 31 मार्च तक की डेडलाइन दी गई है. इसके बाद अगर जिन भी राशन कार्ड धारकों ने यह ई-केवाईसी नहीं करवाई. तो फिर राशन कार्ड पर उन्हें मिलने वाली राशन सुविधा का लाभ बंद हो सकता है.
राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जा सकते हैं. वहां आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए आप अपनी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.