एक लड़का, 22 लड़कियां. रातभर होटल में कर रहे थे ‘कांड’, पुलिस ने मारा छापा, सच जान पैरों-तले निकली जमीन

एक लड़का, 22 लड़कियां. रातभर होटल में कर रहे थे ‘कांड’, पुलिस ने मारा छापा, सच जान पैरों-तले निकली जमीन

: एक नाबालिग लड़का और 22 लड़कियां दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे चढ़े हैं. उजबेकिस्‍तान और नेपाल सहित भारत की यह लड़कियां स्‍कूटी पर गुपचुप गैर-कानूनी बिजनेस में लगी हुई थी. देह व्‍यापार में शामिल इन गर्ल्स को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक यह सभी लड़कियां दिन में सोती और रात में स्‍कूटी पर कुछ घंटे के लिए गाहकों को डिलीवर की जाती थी. 700 से सात हजार के रेट में देह व्‍यापार का यह धंधा देश की राजधानी में खुल्‍लम-खुल्‍ला चल रहा था. पूछताछ में दावा किया गया क‍ि जोमैटो और स्विगी की तर्ज पर ऑर्डर मिलने पर डिलीवरी बॉय स्कूटी पर लड़कियों को होटलों तक पहुंचाते और वापस लाते थे.

दिल्‍ली पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटल और मकानों में लड़कियों को जबरन रखकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने चूना मंडी स्थित होटल ‘Yes Please’ और ‘God Inn’ होटल पर छापेमारी की. साथ ही एक दो मंजिला इमारत पर भी रेड की गई. इस ऑपरेशन में 22 लड़कियां बरामद हुईं, जिनमें एक नाबालिग लड़का और एक उज़्बेकिस्तानी लड़की भी शामिल थी.

नेपाल-उजबेकिस्‍तान की गर्ल्स भी शामिल
एक एनजीओ ने मध्‍य दिल्‍ली के डीसीपी हर्षवर्धन को इसकी जानकारी दी थी. आधी रात को छापा मारा गया. रैकेट के मास्टरमाइंड निज़ाम और रेहान फरार हो गए. ये दोनों इस नेटवर्क को संचालित करते थे और मकान का एग्रीमेंट भी इन्हीं के नाम पर था. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. जांच के दौरान होटल ‘Yes Please’ से तीन और ‘God Inn’ से चारग गर्ल्स को मुक्‍त कराया गया. इसी तर्ज पर चूना मंडी की बिल्डिंग से 16 लड़कियां बरामद हुईं. ये लड़कियां नेपाल, असम और पश्चिम बंगाल से लाई गई थीं.

700 से 7 हजार में सप्‍लाई होती थी लड़कियां
लड़कियों को 5 से 10 मिनट के लिए भेजा जाता था और इसके लिए 700 से 10,000 रुपये तक वसूले जाते थे. लड़कियों को आर्थिक मजबूरी और भावनात्मक कमजोरी का शिकार बनाकर इस धंधे में धकेला जाता था. इस खुलासे के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क को तोड़ने और फरार मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.


Related Articles