भोपालः मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में पदस्थ 55 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला किया गया है। तबादले के संबंध में मध्यप्रदेश के पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों का तबादला स्वयं के व्यय और अनुरोध पर किया गया है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों को आमद देने के बाद जिले के अंदर कार्य आवंटन संबंधित जिले के एसपी द्वारा किया जाएगा। आदेश में सभी को समयावधि में कार्यमुक्त करने के निर्देश भी हैं। अगर कोई पुलिस अधिकारी निलंबित है तो उसे कार्यमुक्त नहीं करते हुए पुलिस मुख्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है।