UP IPS Transfer: पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, बदले गए इन 7 जिलों से एसपी, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

UP IPS Transfer: पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, बदले गए इन 7 जिलों से एसपी, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, इनमें सात जिलों के एसपी भी शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक एसपी बांदा रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है. IPS अभिषेक सिंह यादव पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. वहीं, बांदा में पलाश बंसल और महोबा में प्रबल प्रताप सिंह को तैनात किया गया है. इस तबादले में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. खास तौर पर चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के SP पद से हटाकर ANTF मुख्यालय में तैनात किया गया है, जबकि अविनाश पांडेय को पीलीभीत के एसपी पद से हटाकर SSF लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है

जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना

आलोक प्रियदर्शी: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
अभिषेक यादव: पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत
प्रशांत वर्मा: पुलिस अधीक्षक, GRP प्रयागराज
अविनाश पांडेय: सेनानायक, विशेष सुरक्षा बल (SSF), लखनऊ
आरती सिंह: पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ़
रोहित मिश्रा: पुलिस अधीक्षक, GRP लखनऊ
सुधा सिंह: उपमहानिरीक्षक (DIG), रेलवे, लखनऊ
प्रबल प्रताप सिंह: पुलिस अधीक्षक, महोबा
पूजा यादव: सेनानायक, 45वीं वाहिनी PAC, अलीगढ़
BBGTS मूर्ति: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), झांसी
अरविंद मिश्रा: पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात
चक्रेश मिश्रा: पुलिस अधीक्षक, ANTF (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स), लखनऊ
अमित कुमार-II: सेनानायक, 24वीं वाहिनी PAC, मुरादाबाद
अंकुर अग्रवाल: पुलिस अधीक्षक, सीतापुर
पलाश बंसल: पुलिस अधीक्षक, बांदा


Related Articles