Danteshwari Temple Dantewada : साल 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तों का जबरदस्त हुजूम उमड़ा रहा। सुबह से लेकर शाम तक हजारों भक्तों ने माता के दर्शन किए। हाथों में पूजा की थाल लेकर मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। देवी के जयकारे से परिसर गूंज उठा।
केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी भक्त अनेक मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचे। फागुन मेला, चैत्र और शारदीय नवरात्र के बाद दिसंबर और जनवरी के महीने में ज्यादा भीड़ होती है। 1 जनवरी को भी ज्यादा भीड़ होती है।
भक्त देवी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करते हैं। आज 1 जनवरी गुरुवार के दिन देवी दर्शन के लिए गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। भक्तों का कहना है कि माता जी सबकी मुराद पूरी करती हैं।
इस बार भक्तों के लिए ये व्यवस्था
- 2100 रुपए की रसीद कटवाकर VIP दर्शन की सुविधा होगी
- भक्त मंदिर से मां दंतेश्वरी मंदिर की तस्वीर वाले चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं
- मंदिर के सामने लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर मंदिर की सारी जानकारी मिलेगी
- धर्मशाला में कमरे की बुकिंग कर रुक सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए चार्ज देना होगा।
सप्ताहभर में ऐसी रही भीड़
साल 2025 में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते भक्तों की भीड़ अधिक थी। मंदिर समिति की माने तो 24, से लेकर 28 तारीख तक हर दिन लगभग 20 से 30 हजार लोग पहुंच रहे थे। 30 और 31 दिसंबर को भक्तों की संख्या कम थी। इन दो दिनों में 5 से 7 हजार भक्त प्रतिदिन दर्शन कर किए। आज 1 जनवरी को शाम तक करीब 50 हजार से ज्यादा भक्त देवी के मंदिर पहुंचे।
ऐसे पहुंच सकते हैं मंदिर
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में माता का मंदिर है। अगर कोई भक्त रायपुर से माता के दरबार आना चाहता है तो सड़क मार्ग से करीब 400 किमी की दूरी तय करनी होगी। रायपुर के बाद धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और अंतिम बस्तर (जगदलपुर) जिले की सरहद पार कर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।
इसके अलावा हैदराबाद से भक्त फ्लाइट से जगदलपुर और फिर वहां से सड़क मार्ग के सहारे दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं। ओडिशा, तेलंगाना, और महाराष्ट्र के भक्तों के लिए भी राह आसान है। ओडिशा के भक्त पहले जगदलपुर, तेलंगाना के सुकमा और महाराष्ट्र के बीजापुर जिला होते हुए सीधे दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं। ये तीनों जिले दंतेवाड़ा के पड़ोसी जिले हैं।
Read More : तमनार में प्रदर्शनकारियों ने महिला आरक्षक के कपड़े फाड़े, खेत में गिराकर घसीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

