गणतंत्र दिवस पर धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल में ध्वजारोहण, शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल में ध्वजारोहण, शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

धमतरी। आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला धमतरी में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों ने अपने श्रद्धा भाव का प्रदर्शन किया।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुतियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना झलक रही थी, जिसने पूरे समारोह में विशेष उत्साह और गरिमा बनाए रखा।

इस अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान किया गया और समाज की मुख्यधारा से लौटकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

विद्यालय प्रशासन और आयोजकों ने समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रकार यह कार्यक्रम लोकतंत्र और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने वाला रहा।

Read More : बालोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने किया ध्वजारोहण, बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ


Related Articles