गांधी बलिदान दिवस पर दुर्ग में कांग्रेस का धरना, मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी को लेकर किया प्रदर्शन

गांधी बलिदान दिवस पर दुर्ग में कांग्रेस का धरना, मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी को लेकर किया प्रदर्शन

दुर्ग। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा पूर्व निर्धारित एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें मनरेगा की रक्षा और प्रदेश के किसानों के हित में धान खरीदी की निर्धारित तिथि बढ़ाने की प्रमुख मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक व मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारी, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 30 जनवरी 2026 को अपने-अपने ब्लॉक में आयोजित धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम की फोटो सहित प्रतिवेदन जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) को प्रेषित करें। कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि किसानों और मजदूरों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर यह आंदोलन जनहित में किया जा रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

Read More : दुर्ग में CSPDCL विद्युत कर्मियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, त्याग और बलिदान को किया नमन


Related Articles